बीजेपी विधायक शोभारानी की क्रॉस वोटिंग से अटकलों का बाजार गर्म

 प्रदेश में चल रहे राज्यसभा चुनाव की वोटिंग में एक बार फिर बीजेपी खेमे में पड़ी फूट सामने आ गई है। यहां कभी वसुंधरा राजे खेमे की विधायक माने जाने वाली शोभारानी कुशवाहा की ओर से क्रॉस वोटिंग कर दी है, जिसके बाद बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शोभारानी ने बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है। इधर, चुनाव में शोभारानी का वोट खारिज होने से यह भी साफ होता दिखाई दे रहा है कि चंद्रा इस बार राज्यसभा की सीट नहीं निकाल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीजेपी के समर्थन के साथ बिजनेसमैन सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था। वह पहले हरियाणा से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।मिली जानकारी के अनुसार शोभारानी पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रही थी। वहीं लंबे समय से पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थी।

भरतपुर संभाग से अकेली विधायक हैं शोभारानी
उल्लेखनीय है कि पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस के दबदबे के बाद शोभारानी ही एक विधायक है, जिन्होंने पूरे भरतपुर संभाग में से बीजेपी के लिए धौलपुर से एक सीट निकाली थी। धौलपुर की अपनी सीट से महिला विधायक शोभारानी ने कमल खिलाया था। धौलपुर में एक मर्डर केस में पति बीएल कुशवाहा के जेल जाने के बाद उपचुनाव में जीतकर शोभारानी राजस्थान विधानसभा पहुंची। पति बीएल कुशवाहा बसपा से विधायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *