पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर बराड़ के खिलाफ फिर रेड कॉर्नर नोटिस की मांग की
अगर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस की सिफारिश मानी होती तो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जिंदा होते। कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश को अंजाम न दे पाता। यह दावा खुद पंजाब पुलिस ने किया है।
पंजाब पुलिस ने 19 मई को CBI से 2 पुराने केस में गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। अगर तब यह नोटिस जारी हो जाता तो पंजाब पुलिस पहले एक्शन में आ जाती। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई है। पंजाब पुलिस ने फिर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की बात कही है।
इसी बीच, मूसेवाला हत्याकांड में शामिल पहले शार्प शूटर सौरव महाकाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे मुंबई पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। वह अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के शूटर संतोष जाधव के साथ मूसेवाला की हत्या करने पंजाब आया था। पुलिस ने इस मामले में 8 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की है। जिनमें 4 के हत्या में शामिल होने के पक्के सबूत मिले हैं।
CBI इंटरपोल से संपर्क करती तो रोकी जा सकती थी हत्या की साजिश
पंजाब पुलिस के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले CBI को रेड कॉर्नर नोटिस भेजने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके लिए फरीदकोट के थाना सिटी में 12 नवंबर 2020 को दर्ज कातिलाना हमले और आर्म्स एक्ट और 18 फरवरी 2021 को हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस का हवाला दिया गया था।