कनाडा के आंटोरियो में गोलीबारी, पुलिस ऑफिसर को बनाया गया निशाना
टोरंटो: कनाडा के ओंटारियो में सोमवार को गोलीबारी की दो घटनाओं में टोरंटो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। गोलीबारी की दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला संदिग्ध बाद में पुलिस कार्रवाई में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, पुलिस ने ओंटारियो के मिसिसॉगा और मिल्टन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद लोगों को फोन पर आपातकालीन अलर्ट भेजा था कि वह टोरंटो में गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि इसी गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका उपचार किया जा रहा हे। दुरईअप्पा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सशस्त्र संदिग्ध एक काली जीप से फरार हो गया और फिर पुलिस को मिल्टन में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।