रॉकेट से भी तेज भाग रहे गौतम अडानी के शेयर, आज 16 फीसदी से ज्यादा उछले
नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज रेकॉर्ड तेजी के बीच गौतम अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज यानी सोमवार को 16 फीसदी तक का रेकॉर्ड उछाल आया है। एग्जिट पोल में मोदी सरकारी की जीत की चर्चाओं के बीच शेयर बाजार में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर भी देखा जा रहा है। अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 19.24 लाख करोड़ रुपये हो गई है।