देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन:मोदी बोले- 8 साल पहले यूरिया के लिए किसान लाठियां खाते थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- आठ साल पहले देश में किसान यूरिया की एक-एक बोरी के लिए लाठियां खाते थे, लेकिन अब हम बंद कारखानों को फिर से चालू कराकर समस्या खत्म करा रहे हैं। आज आत्मनिर्भर कृषि के लिए देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट के उद्घाटन के दौरान विशेष आनंद की अनुभूति हुई। अब यूरिया की एक बोरी उसकी जितना ताकत है, वो एक बॉटल में समा गई है। नैनो यूरिया आधा लीटर की बोतल में आ जाएगी, जो किसान के एक बोरी यूरिया की जरूरत को पूरा करेगी। इसके आठ और प्लांट देश में लगाने की तैयारी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध ने कीमतों को और अधिक बढ़ा दिया
मोदी बोले- बीते दो सालों में कोरोना और लॉकडाउन के कारण इंटरनेशनल मार्केट में फर्टिलाइजर की कीमत बढ़ गई थी। इसके बाद रूस और यूक्रेन का युद्ध आ गया। कीमतों को और अधिक बढ़ा दिया। अंतरराष्ट्रीय स्थितियां चिंताजनक है, कठिनाइयां हैं, मुश्किलें हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि ये सब मुसीबतें हम झेलेंगे, किसानों को कोई फर्क नहीं पड़ने देंगे। भारत विदेशों से यूरिया मंगाता है, उसमें यूरिया का 50 किलो को एक बैग 3500 का पड़ता है, लेकिन देश में ये बैग सिर्फ 300 रुपए में दिया जाता है। यूरिया के एक बैग पर हमारी सरकार 3200 रुपए का बोझ उठाती है।