IPL में बटलर का धमाल:चौथा शतक लगाकर बटलर ऑरेंज कैप की रेस में
IPLके 15वें सीजन के क्वालिफायर-2 में जोस बटलर ने कोहली का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। उनकी नाबाद 106 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को हराकर 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। बटलर ने 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक लगाया।
इस पारी में बटलर ने विराट कोहली के एक सीजन में चार शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में विराट के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
कोहली ने 2016 में चार शतकों और 7 अर्धशतकों के साथ 973 रन बनाए थे। यह IPL में किसी भी प्लेयर की ओर से एक सीजन में बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। बटलर ने भी इस सीजन के 16 मैचों में 58.86 के एवरेज से 824 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151.47 रहा। इस दौरान उन्होंने चार शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।