फारूक अब्दुल्ला की सरकार को नसीहत, कहा- ऐसे नहीं रुकेगी कश्मीरी पंडितों की हत्या
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती टारगेट किलिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कत्लेआम तब तक नहीं रुकेगा जब तक भारत इस मुद्दे पर पाकिस्तान से बात नहीं करता। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा।
पूरन कृष्ण भट की हत्या पर चुप क्यों है भाजपा
फारूक ने कहा कि पहले भाजपा कहती थी कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह टारगेट किलिंग होती हैं। अब 370 खत्म हुए 4 साल हो गए और अब कश्मीरी पंडितों पर हमले बढ़ गए हैं। अगर कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से लोगों की हत्याएं हो रही थीं तो अब आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट को क्यों मारा। क्या भाजपा के पास इस पर कोई जवाब है।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हत्याओं के लिए जिम्मेदार नहीं था। इसकी वजह है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाला कत्लेआम बाहर से प्रायोजित किया जा रहा है। इसमें कश्मीरियों का कोई हाथ नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान से बात किए बिना इसे खत्म नहीं किया जा सकता है।
चीन जैसे पाकिस्तान से भी बातचीत की पहल जरूरी: फारूक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को खत्म करने के लिए सरकार को सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि जैसे भारत लद्दाख क्षेत्र में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बीजिंग के साथ बात कर रहा है, ठीक वैसे ही कश्मीर में कत्लेआम खत्म करने के लिए सरकार को पाकिस्तान से भी बात करने की पहल करनी चाहिए।