लक्ष्मण बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

मिस्टर वेरी वेरी स्पेशल कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए जा सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई आगामी माह में खेले जाने वाले दो दौरों के लिए दो अलग-अलग कोचों की नियुक्त करने जा रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड जाना है और उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है। ऐसे में द्रविड़ टेस्ट टीम के कोच होंगे। जबकि लक्ष्मण साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ यूथ ब्रिगेड को कोच करेंगे।

टीम इंडिया को आने वाले दो माह में दो अहम सीरीज खेलनी हैं। एक इंग्लैंड में टेस्ट और दूसरी अपने देश में T20 इंटरनेशनल की। इन दोनों सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा होनी है। ऐसे में इन टीमों के साथ अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी होगा।

इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि बर्मिंघम टेस्ट से पहले हमें 24 जून से लेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच भी खेलना है। राहुल द्रविड टीम के साथ 15-16 जून को रवाना होंगे। ऐसे में हम लक्ष्मण से अफ्रीका और आयलैंड के खिलाफ टीम कोच करने को कहेंगे।

एक हफ्ते में हो सकती है टीम की घोषणा
चयनकर्ता एक हफ्ते में टीम इंडिया की घोषणा कर सकते हैं। टेस्ट टीम में रेगुलर खिलाड़ियों का चयन होगा, जबकि T20 टीम में IPL में अच्छा करने वाले युवाओं को मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *