कश्मीरी पंडित राहुल बट की हत्या की जांच को बनी SIT
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल बट (Kashmiri Pandit Rahul Bhatt) की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रशासन जम्मू में राहुल बट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। इसके अलावा सरकार राहुल बट की बेटी के पढ़ाई का भी खर्च उठाएगी। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल कार्यालय की ओर से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है।
एलजी जम्मू-कश्मीर कार्यालय के ट्वीट में कहा गया कि घिनौने आतंकी हमले के सभी पहलुओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला लिया गया है। संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ को भी अटैच किया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारी राहुल बट के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। बट की गुरुवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।