कांग्रेस की चिंतन शिविर में किन बातों पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। राजधानी के विमानतल पर मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली में पूरे एआईसीसी के लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में बस से एक साथ बैठकर जाएंगे, रास्ते भर चर्चाएं होंगी। शुक्रवार को चिंतन शिविर की शुरुआत होगी। सभी लोगों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से छह विषयों पर चर्चा होगी।


सीएम ने कहा कि केरल और छत्तीसगढ़ मॉडलों पर चर्चा होगी। 2023 में विधानसभा चुनाव और 2024 में विधानसभा चुनाव की तैयारी मुख्य रूप से की जाएगी। इसके साथ ही कैसे संगठन को मजबूत करते हुए यूथ, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस की साथियों को जोड़ते हुए जिम्मेदारी दी जाएगी। सीएम बघेल ने राष्ट्रद्रोह कानून पर कहा कि 2019 के घोषणा पत्र में जब कांग्रेस ने रखा था, तब बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे थे। आज वही बात उच्चतम न्यायालय ने की तो बीजेपी के लोग इस पर मौन क्यों हैं।


बीजेपी के अंदर कलह पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि बीजेपी विधायकों का टिकट कटने वाला है। नए लोगों को बीजेपी सामने लाएगी। ऐसे को खबर दे दी गई है, वह बात सबके सामने अब आ रही है। उनके पार्टी का आंतरिक मामला है, किसको ले रहे हैं, किसको नहीं ले रहे हैं, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *