छत्तीसगढ़फीचर्ड

करपात्री ग्राउंड में हिंदू जागरण संकल्प महासभा, रैली निकाल पहुंचे लोग

अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने की बरसी पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पहली बार विश्व हिंदू परिषद (VHP) शौर्य दिवस मना रही है। VHP ने इसे हिन्दू शौर्य दिवस और डॉ.भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल हिंदू जागरण संकल्प महासभा का नाम दिया है। सभा में भगवा ध्वज लिए साधु-संतों के साथ ही अन्य लोग भी अलग-अलग जिलों से पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को देखते हुए शहर के कई वार्डों सहित स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

करपात्री हाईस्कूल मैदान (स्टेडियम) में हो रहे आयोजन में तमाम साधु-संतों के साथ ही BJP के बड़े नेताओं ने भी शिरकत की है। हालांकि मंच पर सिर्फ साधु-संन्यासियों को ही स्थान मिला है। इनमें स्वामी हरिहरानंद सरस्वती, आचार्य राजीव लोचन, राम बालकदास महात्यागी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन लाल सोलंकी सहित अन्य शामिल हैं।

जबकि सामने की कुर्सियों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक दयालदास सहित अन्य नेता बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *