लिविंगस्टोन ने लगाया IPLके इस सीजन का सबसे लंबा छक्का
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच खेले गए मैच में पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा। मोहम्मद शमी की गेंद पर उन्होंने 117 मीटर लंबा सिक्स लगाया। गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। पंजाब की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप स्क्वायर लेग पर 117 मीटर छक्का जमाया । इस शॉट को देखकर शमी भी हैरान रह गए। वहीं राशिद खान तो मजाकिया अंदाज में लिविंगस्टोन का बैट चेक करने तक पहुंच गए थे। लियाम यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद दो छक्के और लगाए। उन्होंने इस ओवर में 28 रन बनाए। लियाम ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना कर नाबाद 30 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं।
ब्रेविस का रिकॉर्ड तोड़ा
उनसे पहले इस सीजन में सबसे लंबा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड मुंबई के बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस के नाम था। उन्होंने 112 मीटर लंबा छक्का जमाया था।