न्यूयार्क के फेडरल रिजर्व बैंक के डायरेक्टर चुने गए ये भारतीय
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पढ़े अरविंद कृष्ण (Arvind Krishna) फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होंगे। उन्हें बैंक ने क्लास बी निदेशक चुना है। वह इस समय आईबीएम (IBM) के चेयरमैन एंड सीईओ (अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक) हैं।
दिसंबर 23 तब इस पद पर रहेंगे
फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। बैंक के मुताबिक 60 वर्षीय कृष्ण को ‘क्लास बी निदेशक’ चुना गया है। बयान में कहा गया कि कृष्ण 31 दिसंबर 2023 तक इस पद पर रहेंगे।
नए बाजारों का किया निर्माण
बयान में कहा गया है, ‘‘अपनी वर्तमान एवं पूर्व भूमिकाओं में कृष्ण ने क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चेन और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में आईबीएम के लिए नए बाजारों का निर्माण और विस्तार किया। उन्होंने इन उभरती टेक्नोलोजी पर आधारित आईबीएम के नवोन्मेषी समाधान और उत्पादों के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।’’ उल्लेखनीय है कि कृष्ण ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक किया है।
क्या है फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क
फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क अमेरिका के 12 फेडरल रिजर्व बैंकों में से एक है। यह फेडरल रिजर्व सिस्टम के दूसरे जिले के लिए ज़िम्मेदार है, जिसमें न्यू यॉर्क राज्य, न्यू जर्सी के 12 उत्तरी काउंटी, कनेक्टिकट में फेयरफील्ड काउंटी, प्यूर्टो रिको और यू.एस. वर्जिन द्वीप समूह शामिल हैं। रिजर्व बैंकों में यह संपत्ति के हिसाब से सबसे बड़ा और वॉल्यूम के हिसाब से सबसे सक्रिय तथा प्रभावशाली बैंक है।