राज ठाकरे ने बाला साहेब का वीडियो शेयर किया
महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं। विवाद के बीच राज ठाकरे ने बाला साहेब का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, इसमें बाला साहेब सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं।
इस वीडियो में बाला साहेब कहते हैं, ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते में हो रहे नमाज को बंद करवाएं बिना हम नहीं रहेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आड़े ना आए। हमारे हिंदू कुछ गलत करते हैं तो मुझे आकर बताओ, उस पर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे।’
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर अपडेट
- शरद पवार ने गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से फोन पर बात की है। राज्य की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री से चर्चा हुई है।
- दोपहर 1 बजे मनसे चीफ राज ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
- बुलढाणा में मनसे कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, कई हिरासत में लिए गए।
- नवी मुंबई की सानपाड़ा पुलिस ने शहर अध्यक्ष योगेश शेटे को हिरासत में लिया।
- पुणे के खालकर चौक पर हंगामा कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
- सोलापुर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश
- धारावी में मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में किया, मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का कर रहे थे प्रयास।