IAS कॉन्क्लेव में ग्रामीणों के भेष में अफसरों ने जमकर लगाए ठुमके
रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय IAS कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दिग्गज अधिकारी अपने जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं । प्रोटोकॉल, दफ्तर, दौरे, निरीक्षण में मशगूल रहने वाले IAS अफसर लाइट मूड में दिखे। शुक्रवार की रात आईएएस कॉन्क्लेव में कल्चरल नाइट का आयोजन किया गया। यहां IAS अफसर नाचते-गाते नजर आए।
सरगुजा के कलेक्टर सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र और कलेक्टर संजीव झा इस मौके पर सरगुजिया अवतार में दिखे। सरगुजा की लोकधुन, हाय रे सरगुजा नाचे… गीत पर अधिकारियों मंच पर परफॉर्मेंस दी। कलेक्टर संजीव झा ने अपने गले पर मांदर लटका रखा था। डांस कर रहे सभी अधिकारियों ने धोती, कमीज और पीली पगड़ी फूलों के साथ लगा रखी थी। गोल घेरा बनाकर यह सरगुजिया डांस करते नजर आए। दूसरे अफसरों में जिनमें महिलाएं भी थीं, उन्होंने अलग-अलग प्रस्तुति दी। किसी ने गाना गाया तो किसी ने नृत्य किया। पूरी शाम रंगारंग आयोजन होते रहे।