गोरखनाथ हमले का आरोपी मुर्तजा ‘आतंकी’ घोषित
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को आतंकी घोषित कर दिया गया है। ATS ने उसके ऊपर ‘UAPA’ एक्ट लगाया है। साथ ही ACJM कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी दी। अब लखनऊ में इस केस की सुनवाई होगी। बता दें कि ATS शनिवार सुबह में 10:48 बजे मुर्तजा अब्बासी को लेकर गोरखपुर कचहरी पहुंची थी। मुर्तजा को ACJM कोर्ट फर्स्ट के सामने पेश किया था।
मुर्तजा को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखने की तैयारी शुरू
मुर्तजा के जेल आने की सूचना पर जेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पूरे जेल की सघन चेकिंग के साथ मुर्तजा को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेलर प्रेम सागर शुक्ल ने बताया कि हाई सिक्योरिटी बैरक में बड़े अपराधियों और खूंखार आतंकवादियों को ही रखा जाता है।
फिलहाल गोरखपुर जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में एक आतंकवादी पहले से मौजूद है। इस बैरक में रहने वाले बंदियों को जेल के अन्य बंदियों से दूर और अलग रखा जाता है। ताकि उनका आमना सामना न हो सके और किसी तरह के हमले का खतरा भी न रहे। इस बैरक की 24 घंटे सीसीटीवी और गार्ड्स के जरिए निगरानी भी की जाती है। उम्मीद है कि 12 बजे के बाद ATS मुर्तजा को लेकर गोरखपुर जेल पहुंचेगी।