खेलफीचर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चुनौती होगी राजस्थान के विजय रथ को रोकना

अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में जीत की हैटट्रिक लगाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी ओर पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर पटरी पर लौटी फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी की टीम लीग में दूसरी जीत हासिल करने उतरेगी।

बटलर के ‘जोस’ से सावधान
वानखेड़े स्टेडियम की पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और दोनों टीम इसका फायदा उठाना चाहेंगी। राजस्थान की तरफ से ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आरसीबी के गेंदबाजों को इस ओपनर बल्लेबाज को जल्दी आउट करने का उपाय खोज कर मैदान पर उतरना होगा। यदि बटलर जल्दी आउट नहीं हुए तो वह आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं जैसे उन्होंने शनिवार को मुंबई के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान किया था।
एक के बाद एक बिग हिटर्स
ओपनर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर उतरने वाले देवदत्त पडिक्कल को अब अपनी अहमियत साबित करनी होगी। पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। सैमसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखकर आगे बढ़कर नेतृत्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने पहले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ रन जुटाए। राजस्थान के ये पांचों बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। गेंदबाजी में राजस्थान अपने कॉम्बिनेशन में किसी तरह की छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगा। ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के आठ ओवर बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *