पीएम मोदी कैबिनेट ने दी अंतरिक्ष क्षेत्र में 100% तक एफडीआई की मंजूरी
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इसकी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में भी संशोधन की मंजूरी दे दी। इसके अंतर्गत उपग्रह उपक्षेत्र को तीन अलग-अलग गतिविधियों में विभाजित किया गया है। इसमें प्रक्षेपण यान, उपग्रह और उपग्रह के घटक शामिल हैं।
मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रक्षेपण यान में 49 प्रतिशत तक, उपग्रहों में 74 प्रतिशत और उपग्रह घटकों में 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है। मौजूदा नीति में उपग्रहों की स्थापना और संचालन में केवल सरकारी अनुमोदन मार्ग से एफडीआई की अनुमति है। उदारीकृत एफडीआई सीमा निर्धारित करके अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई नीति को आसान बना दिया है।