नेपाल- अमेरिका MCC विवाद में अब कूदा चीन
काठमांडू
नेपाल और अमेरिका के बीच 50 करोड़ डॉलर के मिलेनियम कॉरपोरेशन चैलेंज (MCC) कार्यक्रम को लेकर चल रहे गतिरोध में अब चीन खुलकर सामने आ गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘जबरदस्ती की कूटनीति’ और संप्रभुता की कीमत पर सहायता के खिलाफ है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अमेरिका, चीन और विपक्ष के ‘प्रचंड’ दबाव में चल रहे हैं। उनके सामने एक तरफ कुंआ तो दूसरी तरफ खाई की स्थिति पैदा हो गई है।
पीएम शेर बहादुर देउबा अगर एमसीसी को संसद में नहीं पेश करते हैं तो अमेरिका नाराज हो जाएगा, वहीं अगर इसे पेश करते हैं तो इससे चीन भड़क उठेगा और उसके समर्थक पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ सरकार को ही गिरा देंगे। देउबा ने फिलहाल एमसीसी को संसद में नहीं पेश करने फैसला किया ताकि सरकार बची रहे। वह विपक्षी नेता और पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली से मदद मांग रहे हैं। देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं कि सरकार ऐसा हल निकाले कि एमसीसी को मंजूरी भी मिल जाए और गठबंधन भी बना रहे।