श्रीलंका के इस खिलाड़ी के लिए RCB ने खर्च दिए 10.75 करोड़ रुपये

जब श्रीलंका के वानिंडु हसरंगा  ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैटट्रिक ली तो यह उनके करियर का एक अहम पड़ाव था। साल 2017 से लेकर अब तक उन्होंने इसके बाद एक लंबा सफर तय किया है। शनिवार, 12 फरवरी को आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के पहले दिन उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की। बेंगलुरु में उन्होंने शायद अपने करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत की है।

शनिवार से पहले हरसंगा को अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) की तरह का गेंदबाज माना जाता था। एक ऐसा गेंदबाज जो तेज लेग स्पिन फेंक सकता है और निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी भी कर सकता है। इस नीलामी से पहले उन्होंने सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले खेले थे। उन्हें बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था और इसके एवज में उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे।

लेकिन शनिवार को हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *