LIC ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर बेचे
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी और संस्थागत निवेशक एलआईसी ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर बेचे हैं। दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में कुल 3,72,78466 शेयरों की बिक्री की है। साथ ही उसने दिसंबर तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबूजा सीमेंट्स के 4500 शेयर खरीदे हैं। पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इससे ग्रुप की कंपनियों में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा था। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में हाल में आई तेजी का फायदा उठाते हुए प्रॉफिट बुकिंग की।