मोटापे का कोरोना कनेक्शन:संक्रमण से मौत के खतरे को बढ़ा देती है ओबेसिटी

कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में करीब 6 लाख मौतें हो चुकी हैं। वैसे तो यह बीमारी किसी को भी अपना शिकार बना सकती है, लेकिन यह खासतौर पर मोटे लोगों के लिए जानलेवा है। यह दावा नेचर जर्नल में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च में किया गया है।

इस रिसर्च को ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के वैज्ञानिकों ने किया है। इसमें तकरीबन 1 करोड़ 26 लाख लोगों को शामिल किया गया। शोध में यह भी पाया गया है कि दक्षिण एशिया में रह रहे मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए कोरोना सबसे ज्यादा घातक है।

  • मोटापे और कोरोना से मौत के कनेक्शन को समझने के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी रिसर्च है।
  • यह रिसर्च ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन से पहले ही शुरू हो गई थी। देश में वैक्सीन दिसंबर 2020 से मिलना शुरू हुई थी और यह शोध जनवरी 2020 में ही चालू हो गया था।
  • स्टडी में वैज्ञानिकों ने 1 करोड़ 26 लाख लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड, राष्ट्रीय जनगणना और मृत्यु दर जैसे डेटा की जांच की।
  • रिसर्च में कई एथनिसिटी (नस्ल) के लोगों को शामिल किया गया। शोधकर्ताओं ने 30,067 व्हाइट, 1,208 ब्लैक, 1,831 दक्षिण एशियाई और 845 दूसरी एथनिसिटी के लोगों की मृत्यु का डेटा एनालाइज किया।
  • वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना वायरस से मोटे लोगों में मौत का खतरा ज्यादा होता है।
  • अगर एथनिसिटी की बात करें, तो दक्षिण एशियाई मोटे लोगों को कोरोना से जान का खतरा सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *