24 साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारा भारत
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup) के दूसरे सुपर लीग सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम (Indian Cricket team) अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप राउंड के दूसरे मैच में श्रीलंका से हार मिली थी। भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था।
सीनियर क्रिकेट में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम सभी टीमों पर भारी रहती है, लेकिन जूनियर क्रिकेट की स्थिति काफी अलग है। अंडर-19 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को 5 जीत मिली है। आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में भारत को हराया था। उसके बाद से 5 बार दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है।
श्रीलंका में 2000 में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम 170 रनों से विजयी रही थी। उसके बाद 2012 के फाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ था। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। 2018 में दो बार दोनों टीम का सामना हुआ, ग्रुप स्टेज के मैच और फाइनल में। ग्रुप स्टेज के मुकाबले को भारत ने 100 रन से जीता था। पृथ्वी साव ने 94 रन बनाए और कमलेश नागरकोटी को 3 विकेट मिले।