Ekta Kapoor की अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी से बगावत?
क्या कंगना रनौत (Kangana Ranaut) OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं? क्या एकता कपूर (Ekta Kapoor) ओटीटी पर एक नया रियलिटी शो लेकर आ रही हैं? ये बातें अब सवाल इसलिए बन गई हैं कि एकता कपूर ने अपने ही होम प्रोडक्शन ऑल्ट बालाजी के एक पोस्ट को खारिज कर दिया है। ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि एकता कपूर सबसे बड़े और सबसे फीयरलेस रियलिटी शो (Reality Show) की घोषणा करने वाली हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में लगे हाथ यह दावा भी किया गया कि इस शो को कंगना रनौत होस्ट करेंगी। अब एकता कपूर ने बुधवार दिन चढ़ते-चढ़ते घोषणा तो कर दी, लेकिन उन्होंने इन दावों का सीधे तौर पर खरिज कर दिया। एकता ने कहा कि उनका ऐसे किसी भी शो से कोई लेना-देना नहीं है।
एकता ने कहा- मेरा कोई वास्ता नहीं है
चर्चा थी कि शो अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो ‘टेंम्टेशन आइलैंड’ की थीम पर होगा। लेकिन अब एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘मैं घोषणा करती हूं कि ऑल्ट बालाजी / एमएक्स प्लेयर के लिए प्रड्यूस हो रहे या बनाए जा रहे किसी भी कॉन्टेंट से मेरा कोई वास्ता नहीं है, न ही मैं इसके लिए जवाबदेह या जिम्मेदार हूं। न ही, मैं उनके द्वारा बनाई जा रही स्टोरी/वेब सीरीज पर किसी भी रूप में दावा या उसे एंडोर्स करती हूं।’ एकता कपूर ने साथ में यह भी लिखा है कि वह गुरुवार को इस ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रही हैं।