LIC में केवल 5% हिस्सा बेचने की तैयारी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इश्यू में केवल 5% हिस्सा बेचने की तैयारी है। इससे सरकार को 40 हजार से 50 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। पहले इसमें 10% हिस्सा बेचने की योजना बनाई जा रही थी।
लक्ष्य घटाया गया
दरअसल, सरकार ने चालू वित्तवर्ष में कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर पैसा जुटाने का लक्ष्य घटा दिया है। इसे 78 हजार करोड़ रुपए किया गया है। जबकि पिछले बजट में यह लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए का था। अभी तक सरकार ने केवल 12 हजार करोड़ रुपए ही जुटाए हैं।
ऐसे में अब 78 हजार करोड़ के लक्ष्य के लिए उसे केवल 60-65 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है। LIC के अलावा एक दो और कंपनियों में हिस्सेदारी बिकने से यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।
पांच सालों में सबसे कम लक्ष्य
वैसे सरकार ने इस बजट में पिछले पांच सालों में सबसे कम पैसा जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि सरकार अपनी कंपनियों में कम हिस्सेदारी बेचेगी। चालू वित्तवर्ष यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सरकार केवल 65 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी।