खतरे में है सीएम भूपेश के पांच मंत्रियों का टिकट? दावेदारों की लिस्ट देख टेंशन में कांग्रेस
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश में लगी है। वहीं, दूसरी तरफ टिकट के दावेदारों के लिए रायशुमारी भी की जा रही है। टिकट वितरण से पहले कांग्रेस ने दावेदारों से कहा था कि जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं वे नेता ब्लॉक अध्यक्ष के सामने अपना दावा पेश करें। छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों की सीटों पर एक से ज्यादा दावेदारों ने दावा किया है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल भी हिंट दे चुके हैं कि कई कमजोर विधायकों को टिकट कट सकते हैं। आइए जानते हैं वो पांच मंत्री कौन-कौन से हैं जिनकी विधानसभा सीट पर एक से ज्यादा टिकट के दावेदार हैं।