भारतीय मूल का वो बॉस, जिसने ढाई मिनट में नौकरी से निकाल दिए 900 कर्मचारी!

हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ (Twitter ceo Parag Agrawal) बनाया गया था, जिसके बाद इस बात को लेकर खूब चर्चा होने लगी कि भारतीय मूल के सीईओ दुनिया भर में झंडा गाड़ रहे हैं। सत्य नडेला से लेकर सुंदर पिचई तक की बातें होने लगीं। इसी बीच अब भारतीय मूल के एक ऐसे सीईओ की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से हो रही है, जिसे खड़ूस बॉस कहा जा रहा है। दरअसल, भारतीय मूल के इस सीईओ ने महज ढाई मिनट की जूम वीडियो कॉलिंग में कंपनी के 900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी। यहां बात हो रही है बैटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग की।

विशाल गर्ग बैटर डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं, जो मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह वन जीरो कैपिटिल के फाउंडिग पार्टनर भी हैं, जो एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है।

43 साल के विशाल गर्ग न्यूयॉर्क के ट्रेबेका में रहते हैं। यहां आप को बता दें कि ट्रेबेका न्यूयॉर्क शहर की सबसे महंगी जगह है, जहां अमीर लोग रहते हैं। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। विशाल गर्ग ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *