श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16 वें भारतीय
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। उन्होंने 171 गेंद पर 105 रन की पारी खेली।
भारतीय धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 10 वें बल्लेबाज
अय्यर भारतीय धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 10 वें बल्लेबाज हैं। इससे पहले 2018 में पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाते हुए 134 रन की पारी खेली। भारतीय धरती पर सबसे पहले अमरनाथ ने टेस्ट डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में 118 रन की पारी खेली थी। अय्यर भारतीय धरती पर टेस्ट डेब्यू करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उनसे पहले 1955 में कृपाल ने टेस्ट डेब्यू करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट डेब्यू करने वाले 303 वें खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी हैं। 26 वर्षीय अय्यर ने साल 2017 में भारत के लिए अपना पहला वनडे और टी-20 मैच खेला था। अब तक खेले 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 की औसत के साथ 813 रन और 31 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 27.62 की औसत के साथ कुल 580 रन बनाए हैं।