परमाणु क्षमता वाले दो रूसी बमवर्षक विमान बेलारूस पहुंचे

मॉस्को
रूस ने गुरुवार को परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक विमान प्रशिक्षण मिशन पर बेलारूस भेजे। इसे पोलैंड से लगी सीमा पर प्रवासी संकट को लेकर जारी विवाद में उसके सहयोगी बेलारूस के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो रूसी टीयू-160 रणनीतिक बमवर्षकों ने बेलारूस में रूजांस्की फायरिंग रेंज में बम वर्षा अभ्यास में भाग लिया।

मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त प्रशिक्षण के तहत बेलारूसी लड़ाकू विमानों ने भी इसमें हिस्सा लिया। दो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब रूस ने बेलारूस के हवाई क्षेत्र में परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक भेजे हैं। इससे पहले बुधवार को रूस ने लंबी दूरी के टीयू-22 एम 3 बमवर्षकों को गश्त के लिए भेजा था। गौरतलब है कि पश्चिमी यूरोप को पार करने की उम्मीद में हजारों प्रवासी बेलारूस और पोलैंड की सीमा पर एकत्रित हुए हैं, जिनमें अधिकांश लोग मध्य-पूर्व से हैं।


बेलारूस के समर्थन में रूस
पोलैंड का आरोप है कि बेलारूस ने उन्हें वहां एकत्रित होने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है, जिसमें यूरोप के कई देश पोलैंड के समर्थन में आ गए हैं जबकि रूस ने बेलारूस का पुरजोर समर्थन किया है। जर्मन सरकार ने कहा कि चांसलर एंजला मर्केल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से अनुरोध किया है कि वह पोलैंड से जुड़ी देश की सीमा पर शरणार्थी समस्या में बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *