हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का कराना है रिन्यूवल तो याद रखिए इन बातों को

रिन्यूवल (Policy Renewal) बीमाधारक को उनके कॉन्ट्रेक्ट की समीक्षा करने और कवर को अपग्रेड करने या सुधारने का अवसर देता है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Health Insurance Policies) की खरीद बड़े पैमाने पर की जाती है। हम यहां बता रहे हैं कि इस पॉलिसी को रिन्यू कराते वक्त किन बातों का ध्यान रखें।

रिन्यूवल ही वह सही समय होता है, जब आप अपनी बीमा राशि की सीमा और इसकी उपयोगिता का फिर से मूल्यांकन करते हैं। बढ़ती हुई मेडिकल जरूरत और ट्रीटमेंट की बढ़ी हुई लागत के कारण शुरू में आपके द्वारा चुनी गई बीमा राशि आगामी वर्षों के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है। इसलिए एक उच्च बीमा राशि यह सुनिश्चित करती है कि आपके पास जरूरत के समय पर्याप्त कवर हो और आपकी गाढ़ी कमाई मेडिकल बिलों के पेमेंट में खर्च न हो। इसलिए ऐसे समय में इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है।

इंश्योर्ड वैल्यू बढ़ाने का विकल्प

टॉप-अप प्लान

नई बीमारियों का खुलासा

समय रहते कराएं पॉलिसी रिन्यू

समय पर रिन्यू तो बीमा कंपनी के लिए यह है अनिवार्यता

पॉलिसी लैप्स होने का प्रमुख कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *