औपचारिकता वाले मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई चाहेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली
रविवार को जैसे-जैसे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच आगे बढ़ता गया, भारतीय फैंस के चेहरे उतरने लगे। अफगानिस्तान की हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की भारतीय उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं। इस मैच के नतीजे के बाद आलम यह था कि टीम इंडिया ने दुबई में अपनी प्रैक्टिस रद्द कर दी। इस वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला होगा लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने की निराशा से उबरकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।
कोच शास्त्री का आखिरी मैच
टीम विराट कोहली को टी20 कप्तान के तौर पर उनके आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई भी देना चाहेगी। हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण सहित कई सपोर्ट स्टाफ के लिए भी यह टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला होगा। लिहाजा भारतीय टीम की कोशिश अपने कप्तान सहित कोच को एक शानदार विदाई देने की होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। विराट का खुद का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह खुद भी एक शानदार पारी खेलकर यूएई से स्वदेश लौटना चाहेंगे।