फीचर्डमनोरंजन

आर्यन खान की जेल में पहली सुबह, 6 बजे जगाया गया

मुंबई के क्रूज़ पर हो रही पार्टी में ड्रग्स के आरोपों में पकड़े गए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अब एनसीबी की कस्टडी से निकलकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पहुंच चुके हैं। जेल में आर्यन खान का आज पहला दिन था और यहां उनके साथ कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं हुआ और अन्य कैदियों के साथ ही उन्हें भी सुबह 6 बजे जगा दिया गया।

बताया जाता है कि जेल की रूटीन की हिसाब से सभी कैदियों को सुबह 6 बजे जगाया गया, जिनमें आर्यन भी शामिल थे। उन्हें सुबह सात बजे नाश्ते में शीर पोहा खाने के लिए दिया गया।

बता दें कि आर्यन मुंबई के इस सबसे पुराने जेल आर्थर रोड के बैरक नंबर-1 में बंद हैं। फिलहाल आर्यन 5 यहां दिनों तक कोविड रूल्स के तहत क्वॉरंटीन रहेंगे।

आर्यन को अन्य कैदियों की तरह ही जेल रूटीन का पालन करना होगा और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी। दोपहर के खाने में आर्यन का अन्य कैदियों के साथ 11 बजे लंच में चपाती, सब्ज़ी, दाल, चावल दिया जाएगा। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि यदि अन्य कैदियों के मुकाबले आर्यन को एक्स्ट्रा खाना चाहिए तो इसके लिए उन्हें अलग से पैसे चुकाने होंगे। इसके लिए आर्यन मनीऑर्डर से पैसे मंगवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *