सिद्धू को मनाने की कोशिशें तेज, DGP का पैनल UPSC को भेजा

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मीटिंग के बाद नवजोत सिद्धू को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। सुबह सरकार ने नए DGP के लिए 10 अफसरों का पैनल UPSC को भेज दिया। सिद्धू इकबालप्रीत सहोता को DGP लगाने का विरोध कर रहे थे। अब शाम को बेअदबी के केसों की पैरवी के लिए स्पेशल प्रोसिक्यूटर एडवोकेट राजविंदर सिंह बैंस की नियुक्ति कर दी गई है। बैंस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट हैं।

पंजाब के नए एडवोकेट जनरल (AG) एपीएस देयोल बेअदबी मामलों की पैरवी नही करेंगे। यह कदम सिद्धू के विरोध के बाद उठाया गया है। सिद्धू ने कहा था कि बेअदबी से जुड़े गोलीकांड मामले में नए AG ने आरोपियों पूर्व DGP सुमेध सैनी और IG परमराज उमरानंगल को ब्लैंकेट बेल दिलाई थी। जिसके बाद सीएम चन्नी ने स्पेशल प्रोसिक्यूटर नियुक्त करने का बयान दिया था। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि बेअदबी और गोलीकांड के केसों में एडवोकेट बैंस ही पेश होंगे।

हरीश रावत का अमरिंदर पर हमला- भाजपा का मुखौटा न बनें कैप्टन

कांग्रेस के अपमानित करने के बयान पर राष्ट्रीय कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला किया है। रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब तक जो बातें कहीं हैं, उस पर दोबारा विचार करें। पंजाब और किसान विरोधी भाजपा को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से मदद न पहुंचाएं। भाजपा की उन्हें मुखौटा बनाने की कोशिश को नकारें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक अमरिंदर का सम्मान बनाए रखने के लिए सब कुछ किया। अब जो भी फैसला लिए गए हैं, वो अगले चुनावों में कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ाने के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *