तीसरे वीकेंड में Bell Bottom की ‘बजी बैंड’, Shang Chi और F9 ने की दमदार शुरुआत
बॉक्स ऑफिस (Box Office Report) पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की तीसरे वीकेंड में बैंड बज गई है! आम तौर पर जहां वीकेंड्स में फिल्मों की कमाई में जबरदस्त कमाई देखी जाती है, ‘बेल बॉटम’ ने बीते शुक्रवार से लेकर रविवार तक में सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। हालांकि, यह सच है कि फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में है, लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद दूसरे हफ्ते में ही फिल्म की डेली एवरेज कमाई घटकर 30-40 लाख रुपये हो गई है। यह कमाई इसलिए भी खल रही है कि इन्हीं तीन दिनों में हॉलिवुड फिल्म ‘शांग ची’ (Shang Chi) ने 10 करोड़ रुपये और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ (Fast and Furious 9) ने करीब 8 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
क्या 30 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी ‘बेल बॉटम’?
कोरोना की दूसरी लहर के बाद लॉकडाउन में छूट के साथ, महाराष्ट्र को छोड़कर देश के कई हिस्सों में सिनेमाघर खुल गए हैं। 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ थिएटर्स के खुलने के बाद ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स ने साहसिक कदम उठाया और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया। इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड के अंत तक करीब 28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद यही है फिल्म अब कम से कम 30 करोड़ की कमाई तक पहुंच जाएगी। यदि ऐसा होता है तो 2020 की मार्च में ‘बागी 3’ की रिलीज के बाद ‘बेल बॉटम’ पहली ऐसी फिल्म होगी जो इस आंकड़े को छू पाएगी।