छत्तीसगढ़फीचर्ड

धर्मांतरण को लेकर बवाल, थाने में घुसकर रायपुर में पादरी की पिटाई

रायपुर
छत्तीसगढ़ में एक बाद फिर से धर्मांतरण का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। पुलिस थाने में घुसकर बजरंग दल के लोगों ने एक पादरी की पिटाई (Bajrang Dal Workers Beat Up Priest In Raipur) की है। पादरी को धर्मांतरण के मुद्दे पर पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। इस दौरान बजरंग दल के लोगों ने थाने का घेराव किया और उसकी पिटाई की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बजरंग दल से जुड़े लोगों ने पादरी और मिशनरी के लोगों की चप्पल और जूतों से पिटाई की है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए थाने के सामने ही कई घंटों तक आंदोलन पर बैठे रहे। इस पूरे मामले में पुलिस ने कारर्वाई करते हुए पादरी पर थाने के भीतर हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

इस दौरान थाने में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बाहर में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है। घटना रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की है। यहां कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि मिशनरी से जुड़े हुए लोग इलाके के भाठागांव परिसर में लालच देकर जबरन हिंदू परिवारों का धर्मांतरण करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *