बिना एड्रेस प्रूफ के ही मुफ्त में मिलेगा एलपीजी गैस कनेक्शन

अगर आप भी मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपके लिए एक खुशखबरी लाई है। सरकार जल्द ही उज्जवला योजना का दूसरा चरण शुरू (करने जा रही है। तेल कंपनियां दूसरे फेज को फाइनल करने के बिल्कुल नजदीक हैं, जिसके बाद उज्जवला योजना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाने चाहते हैं तो घर बैठे-बैठे ही इसका फायदा ले सकते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस स्कीम के तहत 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। इस योजना से शहरों में रहने वाले गरीब लोगों को फायदा होगा। अगर आप घर से दूर कहीं किराए पर रहते हैं और स्थाई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप दूसरे चरण में गैस कनेक्शन ले सकते हैं। यानी अब नौकरी के चलते जगह बदलने की वजह से गैस कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *