हाथियों के झुंड से बचने पानी की टंकी पर चढ़े विधायक
कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का शिकार हुए लोगों का हाल जानने हुए विधायक को खुद ही जान बचाने के लाले पड़ गए। विधायक लोगों से मिल रहे थे, तभी हाथियों का झुंड आ गया। समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ कर उन्हें अपनी जान बचानी पड़ी। करीब दो घंटे तक वे पानी की टंकी पर चढ़े रहे। हाथियों का झुंड जब वहां से दूर हुआ, इसके बाद वन विभाग की टीम ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।
कोरबा जिले में पाली-तनखर के कांग्रेस विधायक राम करकेट्टा शुक्रवार को कटघोड़ा वन क्षेत्र में स्थित इलाकों के दौरे पर गए थे। जिला मुख्यालय सेे करीब 35 किलोमीटर दूर इस इलाके में पिछले कई दिनों से हाथियों ने कोहराम मचा रखा है। विधायक तिल सिंह गोंड के घर गए थे जिसे हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।
विधायक अपने समर्थकों के साथ पीड़ित के घर से बाहर निकल रहे थे, तभी सामने से हाथियों का झुंड आता दिखा। हाथियों का झुंड उनकी ओर ही बढ़ रहा था। यह देख विधायक ने समर्थकों के साथ दौड़ लगा दी। सुरक्षित स्थान की तलाश में वे एक पानी की टंकी पर चढ़ गए। हाथियों का झुंड भी टंकी के करीब आकर वहीं खड़ा हो गया।