मनोरंजन

पापा सूर्या और मम्मी ज्योतिका के नक्शे-कदम पर दीया, पहली बार डायरेक्शन संभाला

मुंबई: साउथ स्टार सूर्या और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस ज्योतिका की एक्टिंग विरासत को अब उनकी बेटी दीया सूर्या आगे ले जा रही हैं। हालांकि, दीया ने माता-पिता की तरह अभिनय की दुनिया में नहीं, बल्कि बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है। दीया ने पारिवारिक बैनर 2डी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित डॉक्यू-ड्रामा शॉर्ट फिल्म ‘लीडिंग लाइट’ से निर्देशन में कदम रखा है।

फिल्मी दुनिया में काम करने वाली महिला क्रू की कहानी दिखाती है फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *