सोनी राजदान का 66वां बर्थडे:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें विश किया है। आलिया के इस पोस्ट को देखने के बाद साफ समझ आ रहा है कि वो अब समझ पा रही हैं कि उनकी मां सोनी राजदान ने अपने बच्चों के लिए कितना हार्ड वर्क किया है। साथ ही उन्होंने सोनी को अपनी सबसे सुरक्षित जगह और अपने एक्सिस्टेंस का रीजन भी बताया है।
आलिया ने लिखा इमोशनल कैप्शन
आलिया ने मां सोनी के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मोस्ट इनक्रेडिबल ह्यूमन को जन्मदिन मुबारक हो। आप मेरी सबसे सुरक्षित जगह हो, आप मेरे एक्सिस्टेंस की वजह हो। मुझे लगता है कि इस साल मैंने बहुत गहराई से ये समझा है कि आप दिल से कितनी खूबसूरत हैं। आपने एक परिवार के रूप में हमारे लिए कितना कुछ किया है। आप हमारी जिंदगी का केंद्र हो। आप पर जितना भी प्यार लुटाया जाए वो कम ही होगा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’ अब आलिया के इस पोस्ट के जरिए फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोनी राजदान को बर्थडे विश कर रहे हैं।