क्रिकेट का अनोखा मील का पत्थर: चार बार शून्य पर आउट हुए सैम अयूब
नई दिल्ली: पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सैम अयूब का बल्ला एशिया कप में खामोश है जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मौजूदा एशिया कप में अयूब छह पारियों में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। यह एशिया कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होना है। इतना ही नहीं, अयूब टी20 अंतरराष्ट्रीय सर्वाधिक बार खाता खोले बिना आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को एशिया कप के सुपर चार चरण का मैच हुआ जिसमें अयूब तीन गेंदें खेलकर खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन ने अपना शिकार बनाया। अयूब मौजूदा टूर्नामेंट में छ