वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर, करुण नायर बोले – “मेरी प्रतिक्रिया है ये”
नई दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बरकरार नहीं रख सके हैं। करुण ने इंग्लैंड दौरे से आठ साल बाद टीम में वापसी की थी, लेकिन अगली ही सीरीज में उन्हें बाहर बैठा दिया गया। अब इसे लेकर करुण नायर ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि इसका जवाब सिर्फ चयनकर्ता ही दे सकते हैं।
गिल की कप्तानी में उतरेगी टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का एलान हो गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अक्तूबर को दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए करुण की जगह चयनकर्ताओं ने देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया है।