सोने की कीमत में लगातार तेजी, दूसरे दिन का भाव हुआ रिकॉर्ड
व्यापार: नवरात्रि के दूसरे दिन देशभर में सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कीमती धातुओं की मांग बढ़ गई है, जिसका असर सीधा बाजार पर पड़ा है. मंगलवार यानी 23 सितंबर को सोने के भाव में करीब 100 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.
इस समय उत्तर भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा और गाजियाबाद में 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. वहीं मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में भी यही कीमत देखने को मिल रही है. चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 1,38,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो बीते महीनों की तुलना में काफी ऊंची है.
क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमत?
सोने-चांदी के भाव में आई इस तेजी का सबसे बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में आया बदलाव है. ग्लोबस स्तर पर तनाव के बीच लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि ऐसी परिस्थियों में सोना-चांदी सु