GST नोटिस होगा लिमिटेड, लोग बोले– त्योहारों की अस्थायी नौकरी भी देती है स्थायी राहत
व्यापार: त्योहारी सीजन में मिलने वाले अस्थायी रोजगार में लगे प्रत्येक तीन में से दो व्यक्ति इसे सिर्फ अतिरिक्त आय का साधन नहीं, बल्कि पूर्णकालिक नौकरी का अवसर मानते हैं। नौकरी तलाश एवं भर्ती के ऑनलाइन मंच इनडीड ने एक रिपोर्ट में कहा, काम ढूंढ रहे दो-तिहाई लोग सक्रिय रूप से पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में हैं। वे त्योहारी सीजन में पैदा होने वाले अस्थायी रोजगार को टिकाऊ करियर के प्रवेश-द्वार के रूप में ही देखते हैं। हालांकि, नियोक्ताओं और कर्मचारियों की सोच के बीच अंतर दिख रहा है। सर्वे में शामिल 53 फीसदी नियोक्ताओं ने कहा, तीन में से चार त्योहारी भर्तियां ‘अस्थायी अनुबंध पर ही होती हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में सात फीसदी अधिक है। खास बात है कि 43 फीसदी नियोक्ता अधिक सक्रियता से भर्ती कर रहे हैं। इनमें ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक खुदरा और आतिथ्य क्षेत्र शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों को लगता है कि ये अस्थायी नौकरियां लंबी अवधि के करियर के दरवाजे खोलेंगी। ऐसा नहीं होने पर काम छोड़ देते हैं। इससे खुदरा, आतिथ्य और यात्रा जैसे क्षेत्रों में जल्द नौकरी छोड़ने की समस्या है।