सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दुबई पहुंचते ही लिया था ये फैसला
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने और भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लेने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाया और न ही बातचीत की।
कप्तान सूर्यकुमार ने सलमान अली आगा से टॉस के समय भी हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया गया। यह सांकेतिक बहिष्कार अब चर्चा का विषय बन चुकी है और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पाकिस्तान को आईना दिखाया।