UAE मुकाबले में राशिद खान का जादू, आंख झपकते ही टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली: राशिद खान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है. वो भी इतनी तेजी के साथ कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. सबसे कम मैचों की बात करें या सबसे कम गेंदों, हर लिहाज से उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में उन्होंने फुर्ती दिखाई है. और, उनकी इस फुर्ती का बना रिकॉर्ड लगता नहीं कि जल्दी टूटने वाला है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ये बड़ा कमाल T20 ट्राई सीरीज में UAE के खिलाफ किया है. 1 सितंबर को खेले UAE के खिलाफ खेले मुकाबले में उन्होंने कप्तान होने के नाते अफगानिस्तान को जीत तो दिलाई ही. साथ ही T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़कर एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले बड़ा धमाका किया है.
राशिद खान ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड अब तक 164 विकेटों के साथ टिम साउदी के नाम था. न्यूजीलैंड के इस पेसर को यहां तक पहुंचने में 126 मैच खेलने पड़े थे. T20 इंटरनेशनल की पिच पर 2753 गेंदें डालनी पड़ी थी. लेकिन, राशिद खान ने 100 से कम मैचों में ही साउदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने 98 मैचों में 2240 गेंदों पर 165 विकेट विकेट झटके हैं. साउदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में राशिद खान ने जो तेजी दिखाई है, उसका कोई जवाब नहीं है.
UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत