HAT’ बनेगा इंडिया की जीत का हथियार? एशिया कप में बढ़ी उम्मीदें
नई दिल्ली: एशिया कप का 9 सितंबर से आगाज होने जा रहा है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के ‘HAT’ का क्या राज है? 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले एशिया कप में ‘HAT’ जीत की गारंटी कैसे हो सकते हैं? तो सबसे पहले तो ये जानिए कि ‘HAT’ का मतलब क्या है? यहां ‘HAT’ से मतलब भारत के 3 खिलाड़ियों से हैं. ये वो 3 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यहां H का मतलब हार्दिक पंड्या से है. A का मतलब अभिषेक शर्मा से और T मतलब तिलक वर्मा हुए.
टीम इंडिया के ‘HAT’ का क्या राज है?
साफ है कि साल 2025 में अब तक खेले T20 में जिन 3 बल्ले