सौरभ तिवारी के फैन हुए कप्तान रोहित शर्मा
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर छह विकेट की जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह टीम में शामिल किए गए सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) की बल्लेबाजी की तारीफ की।
तिवारी ने 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 37 गेंद में 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी पारी से मुंबई (Mumbai Indians) ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
रोहित (Rohit) ने कहा, ‘ईशान (Ishan Kishan) को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है। वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने चेन्नई (Chennai Super Kings) के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होंने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की।’
कप्तान मैच में नाबाद 40 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लय में लौटने से खुश है। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।’