फिल सॉल्ट का जलवा, 132 रन बनाकर दिलाई सीजन की पहली जीत
नई दिल्ली : मौजूदा क्रिकेट में फिल सॉल्ट और डेविड वॉर्नर के मिजाज से हर कोई वाकिफ है. फिलहाल, ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड की हण्ड्रेड लीग में खेल रहे हैं. और, ना सिर्फ खेल रहे बड़े रनों के सबसे बड़े सूरमा भी यही दोनों बने हैं. फिल सॉल्ट मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा हैं जबकि डेविड वॉर्नर लंदन स्पिरिट के लिए ओपन करते हैं. 11 अगस्त को द हण्ड्रेड में इन दोनों टीमों का मुकाबला हुआ, जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बाजी मारी. ये इस टीम की इस सीजन में पहली जीत रही है, जो उसे 3 मैचों में और अपने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बल्ले से 132 रन निकल जाने के बाद मिली है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने लंदन स्पिरिट को 10 रन से हराया.
फिल सॉल्ट ने 132 रन कैसे बनाए?
लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे. इसमें सबसे ज्यादा 46 रन जॉस बटलर ने बनाए. जबकि कप्तान फिल सॉल्ट 31 रन बनाकर टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. अब आप कहेंगे कि सॉल्ट ने तो सिर्फ 31 रन बनाए, तो फिर 132 रन कैसे? सॉल्ट से जुड़े इस आंकड़े का ताल्लुक The Hundred में खेले पहले 3 मैचों में बनाए उनके रनों की कुल संख्या से है.