उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर सड़क हादसे में 8 की मौत, 50 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
बुलंदशहरः बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एनएच 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्दालुओं से भरी थी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर डीएम, एसएसपी समेत जिले के कई आलाअधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस टीम घायलों को अस्पताल भिजवा रही है. वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी ट्रैक्टर से राजस्थान के गोगामड़ी जा रहे थे. सभी जाहरपीर की धार्मिक यात्रा पर निकले थे. वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम ने ज़िला प्रशासन को भी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.