देशफीचर्ड

शाहजहांपुर में बोले- पहले सड़क पर कट्‌टा लहराने वाले दिखते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस मौके पर PM ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतने बड़े UP को चलाने के लिए जिस दमखम और दमदारी की जरूरत है, उसे ये डबल इंजन सरकार पूरी कर रही है। गंगा एक्सप्रेस वे UP के प्रगति के द्वार खोलेगा। मोदी ने अपने भाषण में यूपी के लिए योगी को उपयोगी बताया। कहा मोदी+ योगी भी बहुत उपयोगी है।

मोदी ने कहा कि पहले बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया गया था। कब कहां दंगा और आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था, लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। हालात बदल गए हैं।

मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

  • पहले सड़क पर कट्‌टा लहराने वाले दिखते थे, अब उन पर बुलडोजर चलता है।
  • अयोध्या, मथुरा, काशी का विकास और गंगा की सफाई विपक्ष को रास नहीं हो आ रही है।
  • पहले लड़कियां सुरक्षित नहीं नहीं थी, कभी भी दंगे हो जाते थे, आग लग जाती थी। अब हालात बदल गए हैं।
  • आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब का साथ देने वाली सरकार बनी है।
  • काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान को मैं नमन करता हूं। मुझे इस मिट्‌टी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *